सीतापुर, मई 15 -- लहरपुर, संवाददाता। कस्बे के भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ में भगवान श्री कृष्ण जन्म की कथा का सुंदर मनोहारी वर्णन किया गया। कथा सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूमने लगे। कथा व्यास पंडित गरुड़ध्वज वाजपेई व्याकरणचार्य ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, पृथ्वी पर जब-जब अत्याचार अनाचार पापाचार बढ़ता है तब तब भगवान पृथ्वी पर अपने भक्तों की रक्षा के लिए अवतार लेते हैं। इस मौके पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया, भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव का सुंदर संजीव प्रसंग आते ही उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचने लगे, श्रद्धालु नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की धुन पर नाचने गाने लगे और सारा प्रांगण भक्ति रस में डूब गया, इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा ...