अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़। वीरपुरा राज परिवार की पुत्री स्व. सुषमा सिंह पत्नी कौशलेश प्रताप सिंह की पुण्य स्मृति में सारसौल स्थित बैंक्वेट हॉल में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को कृष्ण जन्मोत्सव की कथा में श्राद्धालु जमकर झूमे। श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक हो रही है। मंगलवार को कथा व्यास मारुति नंदन महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला, गोवर्धन लीला, समुद्र मंथन, श्रीराम कथा, गजेंद्र मोक्ष, यदुवंश वर्णन, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के प्रसंगों का सजीव वर्णन किया। कृष्ण जन्मोत्सव पर हुए भजनों पर श्रद्धालु खुद को झूमने से नहीं रोक पाए। चारों तरफ नंद के आनंद भये, जय कन्हैया लाल की के जयघोष होने लगे। इस दौरान केपी सिंह व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...