कोटद्वार, मई 27 -- क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। कार्यकारिणी में नंद किशोर को अध्यक्ष चुना गया है। इस संबध में मंगलवार को पदमपुर में संघ की आयोजित बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नंद किशोर को अध्यक्ष, विनोद सिंह नेगी को उपाध्यक्ष, दिनेश असवाल को कोषाध्यक्ष, अभिषेक नेगी को सचिव और मोहन चंद्र को मीडिया प्रभारी चुना गया। वीरेंद्र बुड़ाकोटी, सुरेंद्र घिल्डियाल, जीत सिंह रावत, शकुंतला मधवाल,राहुल उनियाल, सुनील अग्रवाल, संजय कुकरेती, विवेक शर्मा, चंद्रमोहन नेगी, पपेंद्र नेगी व कुलदीप सकलानी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...