आगरा, अगस्त 17 -- अग्रवाल संगठन रामबाग की ओर से रविवार को वाटर वर्क्स स्थित अतिथिवन में नंदोत्सव का आयोजन किया गया। जहां भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता के साथ जनकपुरी महोत्सव में महाराजा अग्रसेन जयंती के लिए चुने गए महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी के स्वरूप रामस्वरूप अग्रवाल व लीलावती को पटका व माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष निशा सिंघल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवा को अपनी जड़ों व सनातन से जोड़े रखने को सामूहिक रूप से इस तरह के आयोजन होना बहुत आवश्यक है। मुख्य अतिथि नितेश अग्रवाल ने श्रीकृष्ण को सबसे बड़ा प्रेरक बताते हुए कहा कि श्रीकृष्ण ने धर्म की स्थापना धर्म के मार्ग पर ही चलकर की। इस अवसर पर नेहा, कृष्णा, प्रियंका, अदिति, पूजा, श्वेता, कीर्ति, हिमानी, शालू, शैफाली, सुनीता, जू...