जौनपुर, अगस्त 5 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सैदनपुर गांव की राजभर बस्ती में स्थित भगवान शंकर के मंदिर में स्थापित नंदी की मूर्ति को जल पिलाने वाले भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जल पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसकी पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता। गांव के शिव मंदिर पर कुछ लोग सोमवार की शाम के समय पूजा कर रहे थे। उसी दौरान एक भक्त ने नंदी को एक चमच्च से जल पिलाया। जल जैसे ही नंदी के मुंह से लगाया गया। वह खत्म हो गया। यह देखकर वह कई बार जल पिलाता रहा। उसने मंदिर के पास मौजूद लोगों से यह बात बतायी। लोग आकर देखने लगे। लोग आश्चर्य में पड़ गए। यह बात गांव तथा आसपास के गांवों में फैल गयी। जानकारी होते ही काफी लोग मंदिर पर आ गए। लोग देर शाम तक नंदी की मूर्ति को जल पिलाते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...