हल्द्वानी, जुलाई 8 -- भवाली। देवी मंदिर में मां नंदा देवी महोत्सव के लिए बैठक आयोजित की गई। पुजारी मोहन कपिल ने बताया कि 29 अगस्त से 3 सितम्बर तक महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 29 अगस्त को कदली वृक्ष लाया जाएगा। 30 को कलश यात्रा, 31 को नंदाष्टमी, 3 सितंबर को डोला भ्रमण एवं विसर्जन किया जाएगा। तय किया गया कि 13 जुलाई को मंदिर का स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया जायेगा। बैठक में पुजारी मोहन कपिल, इन्दर कपिल, पंकज कपिल, दीपेश कपिल, कमेटी सदस्य कंचन सुयाल, तरुण जोशी, लोकेश जोशी, आयुष कुमार, नरेश पांडेय, योगेश कुमार, पियूष नेगी, पंकज भाकुनी ,पुष्पेश पांडेय ,दीप जोशी ,गणेश पंत ,अलोक निक्कू ,अमित पांडेय, भोलू पंत, कंचन साह, अभिषेक मेहता, दिनेश जोशी ,खष्टी बिष्ट, नितिन पनौरा, तनु ,माला, हरिशंकर कांडपाल ,जुगल मठपाल, चंदू तिवारी, राजू जोशी र...