टिहरी, दिसम्बर 2 -- नंदा गौरा योजना के लिए अब 20 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के निर्देशों के क्रम में विभाग ने आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाने का फैसला किया है। सूचना विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के आदेश के तहत इस योजना में जनपद टिहरी गढ़वाल में भी अब अंतिक तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर 20 दिसंबर कर दी है। कन्या जन्म के आधार पर योजना का लाभ लेने और 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद इस योजना के तहत सहायता प्राप्त करने के लिए अभी तक पूरे प्रदेश में 3 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जन मिलन कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश में कई जगह लोगों ने बताया कि पात्र होने के बाद बाद भी विभिन्न वजहों से अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं। ऐसे लोगों को अवसर देने के लिए योजना के आवेदन की तिथ को...