चमोली, अगस्त 4 -- नंदा की वार्षिक लोकजात यात्रा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। श्री नंदा देवी राजराजेश्वरी मंदिर कमेटी (परगना नन्दाक बधाण) द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार इस बार राजराजेश्वरी नंदा देवी की लोकजात यात्रा 16 से 30 अगस्त तक आयोजित होगी। 16 अगस्त को राज राजेश्वरी की डोली कुरुड़ धाम मंदिर से हिमालय को प्रस्थान करेगी। 14 अगस्त से 16 अगस्त तक कुरुड़ धाम में तीन दिवसीय नंदा मेला का भी आयोजन किया जायेगा। प्रति वर्ष सीमांत जनपद चमोली में भादो के महीने मां नंदा की वार्षिक लोकजात का आयोजन होता है। वार्षिक लोकजात कई मायनों में 12 बरसों में आयोजित होने वाली नंदा देवी राजजात से भी ज्यादा विस्तारित है। लोकजात कब दौरान नंदाक सहित पिंडर घाटी के 800 से अधिक गांवो में नंदा की वार्षिक लोकजात यात्रा के दौरान लोकोत्सव का उल्लास रहता है। चारो...