भागलपुर, जनवरी 25 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। नंदलालपुर पंचायत के चैती दुर्गा स्थान परिसर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शतचंडी महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ यज्ञाग्नि प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। यह महायज्ञ 23 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगा। इसके साथ श्रीमद्भागवत कथा का भी आयोजन किया गया है। प्रथम दिवस कथा वाचिका साध्वी प्रियंका शास्त्री ने भागवत कथा के महात्म्य का वर्णन करते हुए धुंधकारी प्रसंग के माध्यम से कथा श्रवण के महत्व को बताया। उन्होंने श्रीमद्भागवत के प्रथम श्लोक का भावार्थ समझाते हुए भक्ति, श्रद्धा और आत्मिक शांति पर प्रकाश डाला। पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मुख्य यजमान गोलन सिंह ने पत्नी के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...