देवघर, जनवरी 16 -- देवघर प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ के समीप एक घर में अज्ञात अपराधियों द्वारा पत्थरबाजी कर दरवाजा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। गृहस्वामी घर मालिक ने मामले की जानकारी टोल फ्री नंबर पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले का सत्यापन किया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले का सत्यापन करने में जुटी हुई हैं। मामले को लेकर पुलिस ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति वहां पहुंचकर घर मालिक के नाम से गाली-ग्लौज करते हुए घर से निकलने कहा नहीं निकलने पर अपराधियों ने आर्म्स चमकाते हुए पत्थरबाजी कर दी। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूत्रों ने बताया है कि मामला रंगदारी से जुड़ा है। पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्...