मिर्जापुर, मार्च 4 -- मिर्जापुर। छानबे ब्लाक के ग्राम पंचायत बिरोही में मां नंदजा देवी मंदिर के प्रांगण में श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। मां नंदजा देवी ट्रस्ट के प्रबंधक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि नवरात्र के प्रथम दिन से अंतिम दिन 30 मार्च की दोपहर साढ़े तीन से शाम शाम साढ़े छह बजे तक रामकथा होगा। कथा वाचक सुधाकर महाराज भक्तों को संगीतमयी रामकथा का रसपान कराएंगे। सात अप्रैल को रामकथा का समापन होगा। इसके दूसरे दिन हवन एवं भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसी मान्यता है कि माता के दर्शन करने मात्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। ट्रस्ट अपने सदस्यों और भक्तों के सहयोग से प्रतिवर्ष कार्यक्रम करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...