उत्तरकाशी, अप्रैल 7 -- बड़कोट तहसील के नंदगांव में शनिवार रात को एक डंपर ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी। जिससे बिजली की तारें आपास में टकरा गई। इससे दर्जनों परिवारों के विद्युत उपकरण शॉट सर्किट के कारण खराब हो गए। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी और विद्युत विभाग से उचित कार्यवाही की मांग की है।शनिवार को देर रात नंद गांव में एक डंपर ने सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल पर टक्कर मार दी। जिससे गांव में दर्जनों घरों में शॉट सर्किट होने से टीवी, फ्रिज, वासिंग मशीन और बल्ब आदि विद्युत उपकरण खराब हो गए। ग्रामीणों में विनोद विष्ट, महावीर सिंह बिष्ट आदि ने बताया कि डंपर के पोल से टकराने के बाद बिजली की लाईने भी आपस में टकराई और शार्ट सर्किट हो गया। इससे ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिन ग्रामीण का नुकसान हुआ है उन्...