सुल्तानपुर, जुलाई 28 -- चांदा, संवाददाता। सूबे के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एवं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राम कुमार रविवार को अपने परिवार संग नंदगांव पहुंचे। एडीजी राम कुमार ने नंदगांव में रह रही अनाथ बालिकाओं से मुलाकात की। उनके जीवन की पृष्ठभूमि को समझा। महिलाओं और बच्चियों को सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने बच्चियों को शिक्षा व आत्मनिर्भरता से जुड़े उपयोगी सुझाव दिए। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को उन्होंने प्रेरणादायक बताया और इस दिशा में कार्य कर रहीं डॉ.पल्लवी कौशल की विशेष प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...