मुजफ्फर नगर, अगस्त 1 -- तहसील के पूर्ति निरीक्षक ने नंगला रूद्र गांव के राशन डीलर के विरूद्व कोतवाली में राशन की घटतौली करने में केस दर्ज कराया है। पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों से नंगला रूद्र के राशन डीलर अबरार की राशन वितरण में घटतौली करने की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर एसडीएम के आदेश पर शिकायत की जांच पडताल की गई तो उसमे आरोप सही पाए गएं। बताया गया था कि राशन कम देने के साथ-साथ गाली गलौच करना व धमकी देने की शिकायत भी मिली थी। टीम ने गांव पहुंच कर सैकडों ग्रामीणों से राशन वितरण में धाधली की जांच पडताल की जिसमे ग्रामीणों ने राशन डीलर के आरोपों को सही बताया। जांच पडताल के बाद पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार चौधरी की ओर से कोतवाली में डीलर के विरूद्व केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...