बागपत, जनवरी 22 -- दाहा। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति नंगला कनवाड़ा पर आयोजित कृषक गोष्ठी में इफको कंपनी के एमडी अमित कुमार ने बताया कि फसलों में अधिक मात्रा में डाला गया उर्वरक भी हानिकारक बन जाता है। कार्यक्रम में किसान रामपाल सिंह, मदन, किशन सिंह, कुलदीप सिंह, प्रमोद, गुलबहार, मिंटू आदि मौजूद रहे। किसानों की समस्याओं को उठाया दाहा। भाकियू अराजनैतिक की पुसार में आयोजित बैठक में मंडल महासचिव नरेशपाल सिंह ने कहा कि किसान को जब तक उसकी फसलों का उचित दाम नहीं मिलेगा तब तक किसान संपन्न नहीं होगा। किसान की फसलों पर काफी लागत आ जाती है उसके बाद उसे वाजिब दाम न मिले तो बचत की जगह नुकसान की खेती साबित हो जाएगी। बैठक में कृष्णपाल राणा जिला महासचिव,शुभम शर्मा युवा जिलाध्यक्ष, नरेंद्र, सुरेश, सहदेव सिंह, शब्बीर, नूरदीन, सोनू, संजीव पंवा...