गंगापार, जनवरी 16 -- तमाम घटनाओं के बाद मेजारोड सहित विभिन्न बाजारों में पतंग के साथ जानलेवा मंझा धड़ल्ले से बिक रहा है। इस पर रोक न लगाए जाने से बच्चे व युवा एक दूसरे की पतंग की डोरी काटने के लिए मंझे का उपयोग कर रहे हैं। मेजारोड के सिरसा मार्ग पर स्थित दो दुकानों में पतंग दस रुपये में जबकि खतरनाक मंझा 120 से लेकर 170 तक बिक रहा है। मेजारोड के सिरसा मार्ग पर स्थित पंतग की दुकान पर पहले तो दोनों दुकानदारों ने मंझा देने से मना किया, जब उन्हें यह विश्वास हो गया कि पतंग खरीदने वाले लोग हैं तो उसने मंझा 120 से 170 में देने की बात कही। पतंग उड़ाने के लिए अन्य डोर दस रुपये में बेची जा रही थी। इसी तरह सिरसा, रामनगर, मेजा खास सहित अन्य बाजारों में दुकानदारों द्वारा बेंची जा रही है। इस बारे में एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव ने बताया कि पंतग के स...