सुपौल, मई 19 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र के बाजार और आसपास के ग्रामीण इलाकों में धड़ल्ले से अवैध निजी क्लीनिकों का संचालन हो रहा है। निजी क्लीनिक संचालक बेखौफ होकर मरीजों का शोषण कर रहे हैं। अस्पताल के बाहर बड़े-बड़े बोर्ड भी लगाए गए हैं। सुविधा विहीन अस्पताल होने के बावजूद इमरजेंसी सेवा के नाम पर मरीजों का खूब दोहन हो रहा है। इलाके के इन अस्पतालों में हड्डी, स्त्री, सर्जन और शिशु रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज की सुविधा की बात कही जाती है, जबकि इन अस्पतालों में कहीं साधारण डिग्री वाले तो कहीं बिना डिग्री वाले डॉक्टर ही इलाज करते हैं। गरीबों और अशिक्षित परिवार के मरीज इनके जाल में दलालों के माध्यम से फंस जाते हैं। किसी मरीज के साथ अनहोनी हो जाती है तब हंगामा होता है। सूत्रों की माने तो त्रिवेणीगंज के अलावा जदिया, छातापुर, ...