ललितपुर, अक्टूबर 24 -- -सवा सौ वर्ष से अधिक पुरानी बिल्डिंग को गिराने पर उठे प्रश्न बिरधा ग्राम पंचायत में सवा सौ वर्ष पुरानी बिल्डिंग को गिराने के मामले की पड़ताल अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव ने प्रारम्भ कर दी। उन्होंने घटनास्थल जाकर मौके की स्थिति का जायजा लिया और फिर ग्रामीणों से बिल्डिंग के संबंध में सवाल जवाब भी किए। जनपद स्थित बिरधा ग्राम पंचायत में ब्रिटिश काल के दौरान वर्ष 1901 में अंग्रेजों ने ठहरने के लिए एक रेस्ट हाउस बनवाया था। गुजरते समय के साथ देखरेख के अभाव में वह जीर्णशीर्ण हो गया। यह इमारत बिरधा में जर्जर खड़ी थी। फिलहाल यह भूमि जिला पंचायत की बताई जाती है और कुछ दिनों पूर्व जिला पंचायत ने बुलडोजर चलवाकर इस भवन को ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई को लेकर जनपद में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ध...