बागेश्वर, नवम्बर 5 -- गैरखेत से लखमारा सड़क के निर्माण से ध्वस्त पैदल रास्ते को ठीक करने की जिम्मेदारी अब ग्रामीणों ने अपने कंधे पर उठा ली है। श्रमदान कर वह अपने गांव के लिए मार्ग बना रहे हैं। सड़क का काम बीच में बंद होने से न तो सड़क बन पाई और न ही रास्ता रहा। इस कारण ग्रामीण खासे परेशान हैं। लोक निर्माण विभाग के खिलाफ भी उनमें रोष पनप रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि 2016 में तत्कालीन विधायक ललित फर्स्वाण ने इस सड़क का शिलान्यास किया। 2021 में बलवंत सिंह भौर्याल ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया, लेकिन यह सड़क आज तक केवल 1.5 किमी ही कट पाई है। वर्ष 2022 में कटिंग करते समय पोकलैंड मशीन गिरने की वजह से ऑपरेटर की मौत गई थी, जिसके बाद से सड़क निर्माण का कार्य बंद हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि आधी अधूरी कटी इस सड़क ने गांव के पैदल रास्ते ...