आगरा, अगस्त 1 -- बूढ़ी का नगला क्षेत्र में एक बार फिर से सड़क और फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर ढाबा दोबारा शुरू कर दिया गया था। इस संबंध में विशाल सैनी द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई थी। इसमें बताया गया कि पूर्व में नगर निगम द्वारा ध्वस्त किया गया ढाबा दोबारा उसी स्थान पर संचालित किया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए ढाबा को दोबारा ध्वस्त कर दिया। ढाबे के कारण सड़क पर अनियंत्रित वाहन खड़े किए जा रहे थे, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...