गाज़ियाबाद, मार्च 7 -- मुरादनगर। गांव बसंतपुर सैतली स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी में ध्वस्तीकरण करने पहुंची जीडीए की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि वह पांच साल से मकान बनाकर रहे हैं। अब तक कार्रवाई क्यो नहीं की गई। उन्होंने एई और जेई पर सुविधा शुल्क मांगने का भी आरोप लगाया है। गांव बसंतपुर सैतली स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी में 15 से अधिक परिवार मकान बनाकर रह रहे हैं। शुक्रवार को जीडीए की टीम कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए बुलडोजर लेकर पहुंची। जैसे ही कॉलोनी में बुलडोजर पहुंचे तो महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। वहां पर मौजूद लोगों ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और 15 लाख रुपये सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि चार-पांच साल पहले यह कॉलोनी व...