पिथौरागढ़, सितम्बर 28 -- पिथौरागढ़। प्रसिद्ध ध्वज जयंती मंदिर को जाने वाला मार्ग बदहाल होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नैनीपातल से लछैर तक मार्ग में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। लछैर से मंदिर तक पहुंचने के लिए भी अभी तक पक्का मार्ग नहीं बन पाया है। मडमानले, बंदा, बगौर, धौलकांडा सहित अन्य क्षेत्रों के स्थानीय श्रद्धालु भी मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं को सड़क सही न होने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...