बांदा, नवम्बर 7 -- बांदा। संवाददाता विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रकाशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि रामजन्म भूमि अयोध्या मंदिर निर्माण संपूर्ण होने पर प्रधानमंत्री के आह्वान पर 25 नवंबर को ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। जनपद से संत-महात्माओं को अयोध्या तीर्थ में आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खंड महुआ संघ चालक अवधेश आदि द्वारा डोंगरी मंदिर के महंत शिवचरणदास को निमंत्रण पत्र साथ में पीले अक्षत देकर आमंत्रित किया गया है। साथ ही शिवप्रसाद, रामचरण, कमलेश, गंगोत्री प्रसाद तिवारी को भी निमंत्रण दिया गया है। बताया कि निमंत्रित सदस्य 24 नवंबर को बस से रवाना होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...