प्रयागराज, अगस्त 16 -- क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में शुक्रवार को ध्वजारोहण किया गया। पटेल नगर स्थित एमआरएस स्कूल एंड कालेज के प्रबंधक अरविंद सिंह ने ध्वजारोहण किया। जेपी मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ. विपिन सिंह ने तिरंगे को सलामी दी। माता कलावती कॉलेज आफ स्पेशल एजुकेशन के दिव्यांग बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। सेंट्रल एकेडमी स्कूल में बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। न्यू आरएसजे पब्लिक स्कूल में बच्चों ने विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य सुमन जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। न्यू टाउन हॉल पब्लिक स्कूल में देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुत देकर बच्चों में सभी का मनमोहन लिया। टीपी मेमोरियल विद्या मंदिर के प्रबंधक भाजपा नेता लक्ष्मीकांत उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया। सरोज विद्...