वाराणसी, नवम्बर 24 -- चौबेपुर, हिटी। स्वर्वेद महामंदिर धाम में 25 नवंबर से आरंभ हो रहे विहंगम योग के 102वें वार्षिकोत्सव समारोह की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, असम, पश्चिम बंगाल सहित अन्य प्रांतों से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। विदेशों से भी विहंगम योग अनुयायियों का आगमन शुरू हो गया है। पिछले एक माह से सेवा कार्य में लगे हज़ारों सेवक-सेविकाओं को बढ़ती ठंड से बचाने के लिए संत प्रवर विज्ञान देव ने श्वेत शर्ट और कार्डिगन वितरित किए हैं। आयोजकों ने बताया कि 25 नवंबर की सुबह 7 बजे शुभारंभ 'अ' अंकित ध्वजरोहण से होगा, जिसमें संत प्रवर विज्ञान देव श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद आश्रम के कुशल योग-प्रशिक्षकों द्वारा आगंतुक योग-साधकों के लिए निःशुल्...