बरेली, जनवरी 28 -- शाही। नगर पंचायत शाही में चेयरमैन वीरपाल मौर्य, हरिति पब्लिक स्कूल बल्लिया में प्रधानाचार्य शौभाग्य चौधरी व प्रबंधक नरेन्द्र सिंह चौधरी, इरा इंटर कालेज शाही में प्रबंधक अतहर हुसैन, अवंतिबाई जूनियर हाईस्कूल खेऊ गौंटिया में ब्रजपाल वर्मा, सतगुरु कबीर बालक बालिका विद्यालय आनन्दपुर में हरेंद्र प्रताप सिंह, जय नारायण जूनियर हाईस्कूल नरेली में इंद्रपाल वर्मा, एसएस अकादमी शाही में साबिर हुसैन, प्रताप इंटर कॉलेज शाही में प्रबंधक देवेश शर्मा व प्रधानाचार्य वीरेंद्र गंगवार, नेतराम राठौर इंटर कालेज आनन्दपुर में प्रधानाचार्य नंदकिशोर व प्रबंधक छात्रपाल राठौर, थाने में एसओ अमित कुमार ने पंचायत भवन दौली जवाहर लाल में सचिव विकास रविंद्र व प्रधान चमन सिंह ने भाजपा कार्यालय में शिवम शर्मा, ज्योति पब्लिक स्कूल शाही में भाजपा मंडल अध्यक्ष...