मधुबनी, अगस्त 14 -- हरलाखी,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में देश की आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूर्ण हो चुकी है। प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालय व संस्थानों में ध्वजारोहण का समय निर्धारित हो चूका है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ रविशंकर पटेल ने बताया स्वतंत्रता दिवस के दिन सबसे पहले प्रखंड कार्यालय परिसर में सुबह पौने नौ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। तदुपरांत नौ बजे जल संसाधन कार्यालय, सवा नौ बजे पशुपालन विभाग, साढ़े नौ बजे संसाधन केंद्र, पौने दस बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दस बजे दीनदयाल प्लस टू उच्च विद्यालय, सवा दस बजे डा भीमराव अंबेडकर स्मारक उमगांव, दस चालीस में हरलाखी थाना व ग्यारह बजे खिरहर थाना परिसर में ध्वजारोहण किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...