सहारनपुर, नवम्बर 18 -- नगर के मित्रगढ़ रोड स्थित चन्द्रसेन कान्वेंट एकेडमी में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मंगलवार को समापन दिवस पर लंबी कूद, गोला फेंक, लंबी दौड़, खो-खो, कबड्डी, रस्सा खींच, 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ आदि का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ध्रुव हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियनशिप ट्राफी जीती, जबकि आकाश हाउस दूसरे, पृथ्वी तीसरे और अग्नि हाउस चौथे स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन पीटीआई सुधीर चौधरी के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंकज जैन और एमडी निधि जैन ने ध्रुव हाउस को चैंपियनशिप ट्राफी देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...