पलामू, अगस्त 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। श्री तुलसी मानस मंदिर परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व. ध्रुवनारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। दो मिनट का मौन रखकर आत्मा में शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। संयुक्त सचिव मनीष भिवानिया ने कहा कि श्री राम चरित नवग्रह समिति स्व. ध्रुवनारायण सिंह तीन बार अध्यक्ष रहे हैं। कई वर्षो तक मानस मंदिर के विकास में उन्होंने अपना योगदान दिया था। उनके योगदान को कभी नहीं भूलाया जा सकता है। इस अवसर पर तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष ई. भरत सिंह, रविशंकर उपाध्याय, बसंत जायसवाल, अरविंद सांवरिया, वीरेंद्र गुप्ता, दीपक सिंह, प्रमोद तुलस्यान समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...