हापुड़, मई 26 -- श्रीरामलीला समिति रजिस्टर्ड हापुड़ के तत्वावधान में कोठी गेट स्थित श्री सनातन धर्म में श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन बैदिक आचार्य जितेन्द्र कृष्ण के नेतृत्व में नवगृह व वेदी पूजन कथा की मुख्य यजमान निहारिका राजकुंवर गर्ग द्वारा किया गया। आचार्य बाबुल द्वारा मूल पाठ कर चतुर्थ दिवस का आरम्भ किया। श्री धाम वृंदावन से पधारे प्रख्यात कथा वाचक परम पूज्य पवन देव चतुर्वेदी व्यास महाराज द्वारा ध्रुव चरित्र की कथा सुनाई। जिसमे अपनी सौतेली माता के अहंकार भरे शब्दों की डाट सुन बालक ध्रुव मधुबन में आते है, नारद जी के शिष्य बन भगवत प्राप्ति कर अनंतकाल राज्य संभाल मृत्यु पर विजय पाकर ध्रुव तारा बन जाते है। आगे ॠषभ देव, जड भरत, गजेंद्र मोक्ष व अजामिल की कथा सुनकर भक्तजन गदगद होते है। अभिमान से भरे हिरण्यकश्यप से भगवान अपने प्रिय भक्त प्रहल...