मधेपुरा, दिसम्बर 8 -- गम्हरिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित कायस्थ टोला के महर्षि संतसेवी अवतरण भूमि पर महर्षि संतसेवी जी महाराज की जयंती पर 15 दिवसीय ध्यान साधना शिविर का आयोजन जारी है। शिविर के पांचवे दिन संतों ने मानव जीवन के परम उद्देश्य और आदर्श जीवन के मूल आधारों पर प्रवचन दिए। आश्रम के संत स्वामी संजीवानंद बाबा ने बताया कि मनुष्य जीवन का एकमात्र और परम उद्देश्य परमपिता परमात्मा की भक्ति करना है। संत स्वामी कैलाशनंद बाबा ने कहा कि मानव जीवन का असली सुख ईश्वर की अनन्य भक्ति में ही निहित है। स्वामी हंसराज बाबा ने अपने प्रवचन में जीवन के हर पल को ईश्वर की भक्ति और और स्मरण में व्यतीत करने की सलाह दी। ध्यान साधना शिविर व सत्संग कार्यक्रम के व्यवस्थापक अरविंद कुमार प्रभाकर, धीरज भगत और नीरज कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान 19 और 20 दिसंबर को ए...