नोएडा, अगस्त 1 -- नोएडा। सलारपुर निवासी शिवम पटेल 29 जुलाई की रात भूड़ा तिराहे पर ठेले से सब्जी खरीद रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनको धक्का मारा। उसके साथ दो अन्य लोग भी थी। तीनों ने ठेले पर से ही टमाटर खरीदे और चले गए। उन लोगों के जाने के बाद शिवम ने भुगतान करने के लिए जब जेब से मोबाइल निकालना चाहा तो फोन गायब था। उन्होंने ठेले के पास मौजूद तीनों लड़कों को काफी तलाशा, लेकिन वे नहीं मिले। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...