रामपुर, सितम्बर 29 -- श्री राम चंद्र मिशन रामपुर द्वारा संस्था के अध्यक्ष पद्म विभूषण डॉ. कमलेश पटेल के 70वें जन्म दिवस के अवसर पर निःशुल्क ध्यान कैंप लगाए गए और आज की भाग दौड़ के जीवन में ध्यान की आवश्यकता और लाभ के बारे में बताया गया। उस अवसर पर संस्था द्वारा शहर के गण मान्य व्यक्तियों को उनके द्वारा समाज को दी जा रही सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आधुनिक तरीके से चंदन की खेती कर रहे रमेश कुमार को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंकज सक्सेना, देवतोष श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...