बाराबंकी, जून 24 -- बाराबंकी ओलंपिक दिवस के अवसर पर हॉकी एसोसिएशन एवम डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित हॉकी मैच का आयोजन किया गया। मैच ध्यान चंद इलेवन और बाबू सोसाइटी के बीच खेला गया।खेल की शुरुआत में ही ध्यानचंद इलेवन के कपिल यादव ने मैदानी गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी। पहले हॉफ में बढ़त एक गोल की रही। दूसरे हॉफ में बाबू सोसाइटी ने गोल उतारने के लिए पूरा ज़ोर लगा दिया पर एक बार फिर ध्यानचंद इलेवन के खिलाड़ी देवांशू यादव ने एक गोल कर दिया और अपनी टीम की जीत पक्की कर ली। अंतिम समय में ध्यानचंद इलेवन के मोहम्मद माज ने भी मैदानी गोल कर टीम को 3-0 से जीत दिलाई। इस अवसर पर हॉकी एसोसिएशन के सचिव मजहर अजीज खान, डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक संघ के सचिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा, जूडो संघ के अध्यक्ष हुमायूं नईम खान, मोहम्मद असलम, अंजू अवस्थी, चंदा रानी, ज...