मिर्जापुर, सितम्बर 7 -- मिर्जापुर। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर चौबेटोला और कटरा बाजीराव में दस दिवसीय पर्यूषण पर्व आगापोह का समापन शनिवार को बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ हुआ। इस दौरान भगवान श्री 1008 शांतिनाथ जी का महामंत्र जाप और पूजन-अर्चन कर भक्तों ने मंगलकामनाएं कीं। जैन धर्म में पर्यूषण पर्व को धर्माधिराज पर्व कहा गया है। यह भाद्रपद माह की शुक्ल पंचमी से लेकर चतुर्दशी तक मनाया जाता है। इसमें क्षमा, मार्दव, शौच, तप, संयम, त्याग, आनंद, ब्रह्मचर्य, आर्जव और क्षमावाणी जैसे दस धर्मों के माध्यम से आत्मिक शांति और उत्तम सुख प्राप्त करने का मार्ग बताया गया है। समापन अवसर पर क्षमावाणी पर्व भी मनाया गया। इस दौरान "मिच्छामि दुक्कड़म्" कहकर जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना की गई। इस मौके पर जैन सभा के संरक्षक संजीव कुमार जैन,...