मथुरा, अगस्त 4 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग से धौलीप्याऊ होते हुए स्टेट बैंक चौराहा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क व फुटपाथों रखे सामान को जब्त किया गया। अभियान में 6 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। बताते चलें कि धौलीप्याऊ मार्ग पर अतिक्रमण के चलते सड़क मार्ग बेहद संकरा हो गया है। यहां फुटपाथ से सड़क तक दुकानदारों ने जहां सामान लगा लिया था, वहीं ढकेल-खोमचे भी सड़कों पर खड़े हो रहे थे। महापौर एवं नगर आयुक्त के निर्देश पर सोमवार को सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान ने सर्वप्रथम धौली प्याऊ क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नरहौली चौराहा पर गोवर्धन पैलेस होटल के सामने जलभराव मिला, जिसके चलते गंदगी फैल रही थी। सहायक नगर आयुक्त ने स्वयं उपस्थित रहकर स...