हापुड़, नवम्बर 9 -- थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवक एक किशोरी को बिना बताए अपने साथ ले गया। आरोप है कि किशारी की मां के फोन करने पर आरोपी ने गाली गलौज कर दी। पुलिस को बताने पर पुत्री को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव पिपलेड़ा की जाकिर कालोनी निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें बताया कि वह 4 नवंबर को अपने बीमार पति को देखने के लिए बुलंदशहर जनपद के खुर्जा गई थी। घर पर उसकी 17 वर्षीय पुत्री थी। गांव निवासी एक युवक पुत्री को बहला फुसलाकर बिना बताए अपने साथ लेकर कहीं चला गया। जब पीड़ित ने आरोपी को फोन किया तो उसन गाली गलौज कर दी। पुलिस को बताने पर पुत्री को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस से पुत्री का पता लगाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार की ह...