लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- धौरहरा, संवाददाता। दुधवा बफर जोन के धौरहरा वन रेंज में पिछले कई दिनों से बस्तियों और गांवों के पास चहलकदमी कर रहा तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में फंस गया। धौरहरा के गांव जुगनूपुर के बाहर खेतों में लगाए गए पिंजरे में बकरी के लालच में तेंदुआ जा फंसा। उसको स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रेंज आफिस ले जाया गया। जहां उसकी सेहत ठीक पाई गई है। उसे वापस जंगल छोड़ने की तैयारी की जा रही है। दुधवा बफर जोन की डीएफओ कीर्ति चौधरी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया था। सोमवार सुबह पिंजरे में एक मादा तेंदुआ फंस गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी धौरहरा और संबंधित रेंज स्टाफ मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। टीम की निगरानी में तेंदुआ को सुरक्षित तरीके से पिंजरे सहित धौरहरा रेंज परिस...