वाराणसी, सितम्बर 22 -- वाराणसी। चौबेपुर के धौरहरा गांव में पितृ विसर्जन पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इसमें मुर्दहा के रामबच्चन ने संदहा के सुशील को चित किया। बनियारपुर के अमित ने तिलमापुर के विराट को पटखनी दी। सिगरा के सुशांत को गयासेठ के नागेश्वर ने पटका। महिला पहलवानों में खनाव की साक्षी और चितईपुर की खुशी के बीच कुश्ती बराबरी पर छूटी। दंगल का उद्घाटन समाजसेवी अर्जुन यादव सरदार ने किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री कैलाशनाथ यादव, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, इंजीनियर अशोक यादव, विनोद यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुभाष यादव, शिवधारा यादव, पूर्व उप जिलाधिकारी राजाराम यादव, शिवधनी पहलवान, आयोजन अध्यक्ष शिवमोहन यादव, बृजेश यादव, निर्णायक क्षमा पहलवान मौजूद थे। संचालक रामसेवक यादव एवं लालजी यादव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...