मधुबनी, सितम्बर 20 -- बिस्फी,निज प्रतिनिधि। प्रखंड की प्रमुख नदी धौंस के जलस्तर में बृद्धि जारी है।पिछले एक सप्ताह से जारी वर्षा के कारण नदी के जल स्तर में भारी बृद्धि देखने को मिल रही है। पिछले तीन महीने में नदी का वर्तमान जलस्तर उच्च स्तर पर पहुंचा है। हालांकि नदी अभी खतरे के निशान को पार नहीं किया है।सुखाड़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे प्रखंड के लोगों में नदी के जलस्तर बढ़ने का जरा भी खौफ नहीं है। वारिश होने से किसानों को राहत तो मिली है लेकिन अभी वर्षा की और जरूरत महसूस किसानों के द्वार की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...