मधुबनी, अक्टूबर 11 -- बिस्फी, निज प्रतिनिधि। बिस्फी की प्रमुख नदी धौंस के जलस्तर में बृद्धि लगातार जारी है। पिछले 48 घंटों में जलस्तर में 50 सेंटीमीटर की बृद्धि हुई है। जलस्तर में हो रहे बृद्धि के बाद नदी का पानी बलहा,कोकिलचौक,बिस्फी,कठैला,घाटभटरा भैरबा ,कमलावाडी,सिंगिया,जगवन,बैंगरा,भरनटोल आदि गांवों के निचले भागों में पानी फैलना शुरू हो गया है। जिसके कारण सैकड़ों एकड़ में लगी धान का फसल पानी में डूब गया है। बलहा बैंगरा,जगवन,दमला,भैरबा के कई वार्डों के दर्जनों घर बाढ़ के पानी से घिरे गये हैं। धौंस की सहायक नदी कमला के जलस्तर में भी बृद्धि जारी है।जिसके जिसके कारण जगवन पूर्वी के वार्ड संख्या सात के कई घर पानी से घिर गये हैं। वार्ड सात में जगवन-कटैया-बरदाहा सड़क पर एक फीट पानी चढ़ गया है।।धौंस नदी का पूर्वी तटबंध बिल्कुल खुला हुआ है।जिसके क...