पटना, सितम्बर 10 -- फतुहा थाना क्षेत्र के नियाजीपुर गांव स्थित धोवानदी में मंगलवार को एक 28 वर्षीय युवक डूब गया। उसकी पहचान नियाजीपुर निवासी जलधर पासवान के 28 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार वह सुबह शौच के लिए नदी किनारे गया था। शौच के दौरान वह नदी में पैर धोने लगा तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी से शव को बरामद कर लिया। बाद में पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुकर आनंद यादव ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...