बिहारशरीफ, जुलाई 28 -- हरनौत, निज संवाददाता। तेलमर थाना क्षेत्र के धोबा नदी में डूबने से सोमवार को अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक तेलमर गांव निवासी 52 वर्षीय चंद्रभूषण प्रसाद हैं। ग्रामीणों की माने तो वे खेत देखने गये थे। उसके बाद वापस नहीं लौटे। ग्रामीणों की सूचना पर नदी से उनका शव बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने अंदेशा जताया है कि फिसलकर गहरे पानी में डूब गये। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शत्रुघ्न साह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...