बांका, अक्टूबर 4 -- धोरैया/बेलहर(बांका), हिटी। बांका के धोरैया व बेलहर में डूबने से एक बालक व एक बुजूर्ग की मौत हो गई। पहली घटना धोरैया में हुई जहां गत बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे प्रखंड क़े खरोंधा जोठा पंचायत अंतर्गत बनियाचक गांव में तालाब किनारे दुर्गा पुजा क़े अवसर पर लगे मेला को देखने गए 12 वर्षोय बालक की डूब कर मौत हो गयी। मृतक बालक खरोंधा जोठा पंचायत क़े पोठिया गांव निवासी स्वर्गीय कन्हाय साह का पुत्र सोनु कुमार बताया गया। बताया जा रहा है सोनु अपने है गांव क़े किसी अन्य लोग क़े साथ बनियाचक मेला देखने चले गए और सोनु मेला क़े समीप स्थित तालाब क़े किनारे चले गए। जहां तालाब क़े किनारे पहुंचे सोनु का पैर फ़िसल गया और तालाब में गिरने क़े साथ है सोनु गहरी खाई में चले गए। उधर बालक क़े तालाब में डूबने की खबर सुन बनियाचक गांव स्थित मेला परिसर व पोठिया गा...