बांका, नवम्बर 11 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनाव को शांतिपूर्णतरीके से सम्पन्न कराने को लेकर करीब एक हजार लोगो क़े उपर 107की निरोधात्मक कारवाई किये जाने क़े साथ ही छह लोगो क़े उपर सीसीए की कारवाई की गयी है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। चुनाव के दौरान किसी भी मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान गड़बड़ी की सूचना पाए जाने पर पहले वैसे लोगों के ऊपर कारवाई की जाएगी जिनके ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई व सीसीए की कार्रवाई की गई है। साथ उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र से करीब सौ मीटर की दूरी तक किसी प्रकार की भीड़ भाड़ सहित किसी भी प्रकार की गतिविधि पाए जाने पर जिससे की चुनाव में बाधा उत्पन्न हो ऐसी स...