रामपुर, अप्रैल 11 -- शहर के धोबी घाट और उस पर कार्य करने वाले लोगों की परेशानियों को सामधान होने जा रहा है। अब उनके पास बैठने के साथ ही लाइटों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा धोबी घाट पर बने घटों की नगर पालिका की ओर से सफाई कराई जाएगी। इसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष की तरफ से कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है। हिन्दुस्तान के बोले रामपुर अंक का शुभारंभ दस जनवरी से हुआ था। जिसके बाद से प्रतिदिन लोगों से बात कर उनकी समस्या और सुक्षाव को प्रकाशित किया जा रहा है। इस बोले रामपुर के तहत हिन्दुस्तान की टीम धोबी घाट पहुंची थी। इस दौरान वहां कार्य कर रहे लोगों से बात कर उनकी समस्या को रखा गया। जिसके बाद गुरूवार के अंक में धोबी घाट की हो मरमम्त,लगे स्ट्रीट लाइटें के नाम से अंक प्रकाशित हुआ। इस अंक में काम कर रहे लोगों ने स्ट्रीट लाइट की परेशानी,भूमि प...