नई दिल्ली, मई 1 -- एमएस धोनी ने 190 रन बोर्ड पर लगाने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स की हार का जिम्मेदार बल्लेबाजों को बताया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL 2025 के 49वें मुकाबले में सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए पंजाब को 191 रनों का टारगेट दिया, हालांकि इस स्कोर को मेजबान टीम डिफेंड ना कर सकी। पंजाब ने 2 गेंदें और 4 विकेट रहते इसे चेज कर जीत दर्ज की। धोनी ने मैच के बाद कहा कि बल्लेबाजों से उनकी थोड़ी ज्यादा डिमांड है, अगर यहां 15 रन और बोर्ड पर लगे होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। धोनी ने इस दौरान 7 गेंदों का जिक्र किया जो सीएसके पर भारी पड़ी। चेन्नई 19.2 ओवर में ही सिमट गई और आखिरी चार गेंदें नहीं खेल सकी, वही 19वें ओवर में चहल ने हैट्रिक ली थी। यह भी पढ़ें- हैट्रिक लेने वाले चहल नहीं.CSK के खिलाफ इन्हें मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर...