गिरडीह, अगस्त 21 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड मुख्यालय से बुधवार को सोना सोबरन योजना के तहत पीडीएस के डीलरों के यहां धोती, लूंगी तथा साड़ी भेजी गयी। जानकारी के अनुसार, जमुआ प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदारों को सोना सोबरन योजना के तहत प्राप्त धोती एवं लूंगी तथा साड़ी कार्डधारियों को उपलब्ध कराया जाना है। इसी निमित प्रखंड मुख्यालय जमुआ से डीलरों के दुकानों में वस्त्र भेजा गया। डीलर स्वयं प्रखंड मुख्यालय में आकर अपनी-अपनी राशन दुकानों तक टेंपो द्वारा वस्त्र ले जाते देखे गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यथाशीघ्र सभी डीलर द्वारा कार्डधारियों को वस्त्र उपलब्ध कराया जाएगा। विदित हो कि झारखंड सरकार अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत गरीबों को धोती या लूंगी तथा साड़ी उपलब्ध करा रही है, जिसका लाभ कार्डधारियों को शीघ्र मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...