अररिया, मार्च 3 -- फारबिसगंज। प्रखंड के भागकोहलिया पंचायत निवासी राजीव कुमार झा ने फारबिसगंज थाना पुलिस को एक आवेदन देकर धोखाधड़ी के माध्यम से उनके बैंक खाते से 18,500 रुपये निकाले जाने की शिकायत की है। पीड़ित ने लिखित आवेदन में बताया कि वह मूल रूप से कुर्साकांटा थानाक्षेत्र के सौरगांव पंचायत, वार्ड संख्या 07 के निवासी हैं और वर्तमान में फारबिसगंज के भागकोहलिया क्षेत्र में रहते हैं। बताया कि उनके एसबीआई के खाता से बीते 01 मार्च को 18,500 रुपये की निकासी फोन-पे के माध्यम से की गई। इस ट्रांजेक्शन में सुनील कुमार, पिता पूरन लाल के नाम से राशि स्थानांतरित हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...