बस्ती, नवम्बर 23 -- बस्ती। पुरानी बस्ती पुलिस ने धोखे से बाइक लेकर लंबे समय तक फरार रहने के आरोपी को पकड़ लिया है। थानाध्यक्ष जयदीप दुबे ने बताया कि आरोपी संतकबीरनगर के बेलहरकला नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी रवि शंकर को टीम ने हड़िया चौराहे से आगे मेहदावल रोड पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनबीडब्लू और कुर्की की नोटिस भी जारी की जा चुकी थी। उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...